Current Affairs Question from June 2016 Daily Objective Questions, Updates: Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS/ IAS/ Bank Jobs as part of Current Affairs. Question of Rajasthan GK, India GK and World GK will be updated daily during whole month of June 2016. For Current Affairs Live Updates Follow us on GOOGLE+
Download our Free Android App:
Rajasthan GK: http://tinyurl.com/RajasthanGK
India GK in English: http://tinyurl.com/IndiaGK
Download our Free Android App:
Rajasthan GK: http://tinyurl.com/RajasthanGK
India GK in English: http://tinyurl.com/IndiaGK
Current Affairs for June 2016- Daily Updates:
- Former Union minister and businessman Kamal Morarka filed his nomination for the biennial Rajya Sabha elections from Rajasthan as an independent candidate supported by Opposition Congress, NPP and independent MLAs. Other nomination includes Union Urban Development Minister Venkaiah Naidu, BJP national vice-president Om Prakash Mathur, Harshvardhan Singh, belonging to the erstwhile royal family of Dungarpura, and Ram Kumar Verma, a retired officer of Reserve Bank of India.
- केन्द्रीय गृृह मंत्रालय के सर्वोत्तम पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के चयन की वर्ष 2015 की योजना के अन्तर्गत राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर को उत्तरी भारत की सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान पाया गया है। उल्लेखनीय है कि नोर्थ जोन में राजस्थान के अतिरिक्त हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर व पंजाब राज्य सम्मिलित थे। CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation
- राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश 6 जून, 2016 से 3 जुलाई, 2016 तक रहेगा व सोमवार 4 जुलाई, 2016 को उच्च न्यायालय खुलेगा। CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation
- राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत श्री ई. अनिल कुमार बोहरा ने शुक्रवार को जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रबन्ध निदेशक के पद पर श्री बोहरा की नियुक्ति तीन वर्ष के लिये की गई है। श्री अनिल कुमार बोहरा इससे पूर्व आरईएल यूटिलिटी इन्जीनियर्स लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेन्ट रह चुके हैं। CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation
- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य सरकार एवं अमेरिका में कार्यरत वाधवानी ऑपरेटिंग फाउण्डेशन के बीच प्रदेश में उद्यमिता एवं व्यावसायिक नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए एमओयू हुआ। प्रदेश को जॉब क्रिएशन एवं उद्यमिता में स्मार्ट स्टेट बनाने की दिशा में फाउण्डेशन राज्य सरकार के साथ पार्टनर की भूमिका निभाएगा। एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से श्रम, रोजगार एवं उद्यमिता सचिव श्री रजत कुमार मिश्र एवं वाधवानी ऑपरेटिंग फाउण्डेशन की ओर से कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय केला ने हस्ताक्षर किये। CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation
Check Current Affairs MCQs with Explanation on INDIA GK App
No comments:
Post a Comment