बीकानेर एवं अजमेर में बनेंगे बायोलॉजिकल पार्क

जयपुर, 13 अगस्त। राज्य के बीकानेर एवं अजमेर जिले में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी। साथ ही, जयपुर जंतुआलय को पक्षी विहार तथा बीकानेर जंतुआलय को पक्षी विहार एवं रेस्क्यू सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस स्वीकृति से वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा मिल सकेगा। रेस्क्यू सेंटर से घायल पशु-पक्षियों का त्वरित उपचार किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी। 

Coding Decoding Reasoning in Hindi PDF Notes, Short Tricks

Coding Decoding Reasoning in Hindi by Kamal Sir, PDF Notes, Short Tricks: Coding and Decoding topic of Reasoning (कोडिंग डिकोडिंग) in Hindi for RAS, SSC, Constable, SI, CGL, LDC and other competitive examinations by Kamal Sir. 


Coding Decoding Topic is covered in Following 5 Types:-


RAS Exam 2021 Interview Admit card issued

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का प्रथम चरण 10 जुलाई 2023 से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण में सम्मिलित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं।

Download Link:- https://rpsc.rajasthan.gov.in/examdashboard

संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑफलाइन साक्षात्कार-पत्र नहीं भेजे जाएंगे। साक्षात्कार-पत्रों को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेजों के संबंध में जारी आवश्यक दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी इन दिशा-निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही करें। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन भरे हुए विस्तृत आवेदन-पत्र, अटेस्टेशन फॉर्म एवं सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियों तथा संलग्नक दस्तावेजों की 01 प्रति स्वहस्ताक्षरित (मूल दस्तावेजों सहित) साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करें। ऑफलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

चित्तौड़गढ़ में सत्यव्रत रावत चूण्डा का बनेगा पेनोरमा

 चित्तौड़गढ़ जिले में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 4 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस पेनोरमा के माध्यम से रावत चूण्डा के महान् कृतित्व एवं व्यक्तित्व को दर्शाया जाएगा, जिससे लोगों को उनके अविस्मरणीय बलिदान, त्याग, साहस एवं स्वाभिमान की जानकारी मिलेगी। यह पेनोरमा आमजन तथा भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।

उल्लेखनीय है कि रावत चूण्डा मेवाड के महाराणा लाखा के ज्येष्ठ पुत्र थे। पिता के आदेश को मानकर अपनी वरिष्ठता, राजगद्दी और यहां तक कि राज्य की सीमाओं का भी त्याग करने वाले रावत चूण्डा ‘कलयुग के भीष्म पितामह’ के नाम से प्रसिद्ध हुए।

Rajasthan Animal Attendant Vacancy 2023 for 5934 Post | राजस्थान पशु परिचर 5934 पदों भर्ती

Rajasthan Animal Attendant Vacancy 2023 for 5934 Post | राजस्थान पशु परिचर 5934 पदों भर्ती 2023: पशुपालन विभाग में 5934 पदों पर पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) की सीधी भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में  प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार, पशुपालन विभाग में प्रचलित पदनाम जलधारी, सफाईकर्ता एवं गडरिया के पदों का नाम अब पशु परिचर किया गया है। साथ ही, इनकी शैक्षणिक योग्यता 8वीं से बढ़ाकर 10वीं की गई है। वर्तमान में रिक्त गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पदों सहित कुल 5934 पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से पशु चिकित्सा संस्थानों में पहुंचने वाले बीमार/घायल पशुओं को तुरंत प्राथमिक उपचार सुलभ हो सकेगा।

RAS 2023 Notification for 905 Post | 905 पदों पर RAS 2023 भर्ती परीक्षा विस्तृत विज्ञप्ति

RPSC RAS ​​Recruitment 2023 Notification for 905 Post issued today, 28th June 2023 by RPSC Ajmer on official website  i.e. rpsc.rajasthan.gov.in. 


Rajasthan State and Sub. Services Combined Competitive Exam 2023 Post wise details are as follows:


RAS 2023 Notification for 905 Post | 905 पदों पर RAS 2023 भर्ती परीक्षा विस्तृत विज्ञप्ति


For RAS 2023 Online Classes, join our youtube channel eShala:-



Join us on Social Media:-

RAS 2023 for 900 Post Notification | 900 पदों पर RAS 2023 भर्ती परीक्षा

RPSC RAS ​​Recruitment 2023 Notification will be issued soon as per recent news published in Hindi Daily Rajasthan Patrika and dainik bhaskar of Ajmer edition. As per the information, RPSC RAS ​​Recruitment will be conducted on 900 posts. Before the assembly elections in the state, the pace of recruitment has increased. According to the information, the proposal for new RAS recruitment has been sent to the Rajasthan Public Service Commission by the Department of Personnel.  

It is expected that new recruitment notification will be issued soon for 900 post on official website of RPSC Ajmer i.e. rpsc.rajasthan.gov.in

RAS Notification 2023, RPSC RAS Exam 2023 : Important Date, Rajasthan PSC RAS Bharti 2023 – Eligibility Criteria, RPSC RAS Notification 2023 Age Limit, RAS Recruitment 2023 Application Fee, How to Apply for RPSC RAS Recruitment 2023 Application Form?, Rajasthan RAS Bharti 2023 Important Links आरपीएससी आरएएस भर्ती 2023 के लिए 900 पदों पर भर्ती की जाएगी राजस्थान कार्मिक विभाग ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को नई आरपीएससी आरएएस भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थना भेजती है इसमें राज्य और अन्य सेवा के पद शामिल है राजस्थान आरएएस भर्ती 2023 के लिए विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी जाएगी आरपीएससी आरएएस भर्ती 2023 के लिए अभी कार्मिक स्तर पर विभाग वार पदों की स्थिति साफ नहीं है. आरपीएससी आरएएस भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन अगले महीने जारी किया जाएगा।।

News source:- 



Rajasthan Current Affairs June 2023

Rajasthan Current Affairs June 2023 in Hindi MCQs, Top Quiz: Rajasthan Current Affairs June Month 1 to 30 June 2023 (राजस्थान समसामयिकी प्रश्नोत्तरी जून 2023, राजस्थान कर्रेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर), Quiz, MCQ Important Questions for upcoming competitive examinations for year 2023 like RAS 2023, PTET, REET, CET, SI, Rajasthan Police, LDC, Clerk, Constable and other competitive examinations. 

राजस्थान कर्रेंट अफेयर्स जून 2023 का विस्तार से समझें




5 जून 2023 को किसके द्वारा राजस्थान वन नीति-2023 जारी की गई है?

A. अशोक गहलोत

B. रामलाल जाट

C. राज्यवर्धन सिंह राठोड़

D. हेमाराम चौधरी

Answer: D

विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) पर हेमाराम चौधरी द्वारा राजस्थान वन नीति 2023 जारी की गई है जिसमें 20% वनारोपण का लक्ष्य है। वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि प्लास्टिक का पुन: उपयोग और रीसायकल करना जरूरी है। प्लास्टिक रोकने के लिए आमजन का सहयोग मिलना चाहिए, केवल प्रतिबंध लगाकर इसे नहीं रोका जा सकता। राजस्थान सरकार द्वारा 8 फरवरी 2010 में अपनी पहली राज्य वन नीति घोषित की गई थी। राजस्थान में सर्वप्रथम 1910 में जोधपुर रियासत द्वारा वनों के संरक्षण संबंधी कानून बनाया गया। उसके बाद अलवर रियासत द्वारा 1935 में इस सम्बन्ध में कानून बनाया गया।


हाल ही में किसे ‘ग्लोबल वीमेन एम्पॉवरमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?

A. रजनी मेहता

B. नीरजा शर्मा

C. मीरा श्रीवास्तव

D. मीना चौधरी

Answer: C

बीकानेर की बेटी और जानी-मानी प्राणी शास्त्री डॉ. मीरा श्रीवास्तव को ग्लोबल वीमेन एम्पावरमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान 1 और 2 जून को दुबई में मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च एंड इनोवेशन विषय पर आयोजित अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रदान किया गया। ग़ौरतलब है की डॉ. मीरा श्रीवास्तव देश की जानी-मानी प्राणी शास्त्र विशेषज्ञों में शामिल हैं और उन्हें पहले भी कई राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. मीरा श्रीवास्तव बीकानेर स्थित डूंगर कॉलेज में प्राणी शास्त्र विभाग की अध्यक्षा रही हैं और लूणकरणसर के राजकीय महाविद्यालय से प्राचार्या के रूप में भी सेवाएं दे चुकी हैं। उन्हें ये सम्मान मिलने पर बीकानेरवासियों ने ख़ुशियों का इज़हार किया है।


हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहाँ कालीतीर लिफ्ट परियोजना की आधारशिला रखी है?

A. जोधपुर

B. सीकर

C. धौलपुर

D. जालोर

Answer: C

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 जून 2023 को कालीतीर लिफ्ट परियोजना का शिलान्यास एवं सिलावट एनीकट परियोजना का लोकार्पण कर धौलपुर जिले के लोगों को सौगातें दी। श्री गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से वीसी के जरिए शिलान्यास एवं लोकार्पण कर ये सौगातें दीं। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से धौलपुर जिले में जलस्तर में वृद्धि होगी। किसानों को सिंचाई के लिए लम्बे समय तक पर्याप्त जल मिलेगा, जिससे वे वर्षभर खेती कर सकेंगे और उनकी आय भी बढ़ेगी। बसेड़ी विधानसभा की सरमथुरा तहसील में कालीतीर लिफ्ट परियोजना के निर्माण में 643 करोड़ रुपए व्यय होंगे। चम्बल नदी में वर्षाकाल के दौरान अत्यधिक जल को लगभग 180 मीटर लिफ्ट कर पार्वती बांध और रामसागर बांध को हर वर्ष पूरी क्षमता तक भरा जाएगा। इससे कमांड क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी।

Join us on Social Media:-

Rajasthan Current Affairs May 2023 | राजस्थान कर्रेंट अफेयर्स मई 2023

Rajasthan Current Affairs May 2023 in Hindi MQQs, Top Quiz: Rajasthan Current Affairs May 2023 (राजस्थान समसामयिकी प्रश्नोत्तरी मई  2023, राजस्थान कर्रेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर), Quiz, MCQ Important Questions for upcoming competitive examinations for year 2023 like RAS 2023, PTET, REET, CET, SI, Rajasthan Police, LDC, Clerk, Constable and other competitive examinations. 

राजस्थान कर्रेंट अफेयर्स मई 2023 का सम्पूर्ण विडियो, साथ में विस्तार से समझें



Join us on Social Media:-

राजस्थान वन नीति 2023 | Rajasthan Forest Policy 2023

राजस्थान वन नीति 2023 (Rajasthan Forest Policy 2023): विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) पर हेमाराम चौधरी द्वारा राजस्थान वन नीति 2023 जारी की गई है जिसमें 20% वनारोपण का लक्ष्य है। वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि प्लास्टिक का पुन: उपयोग और रीसायकल करना जरूरी है। प्लास्टिक रोकने के लिए आमजन का सहयोग मिलना चाहिए, केवल प्रतिबंध लगाकर इसे नहीं रोका जा सकता। 

  • राजस्थान सरकार द्वारा 8 फरवरी 2010 में अपनी पहली राज्य वन नीति घोषित की गई थी। 
  • राजस्थान में सर्वप्रथम 1910 में जोधपुर रियासत द्वारा वनों के संरक्षण संबंधी कानून बनाया गया। 
  • उसके बाद अलवर रियासत द्वारा 1935 में इस सम्बन्ध में कानून बनाया गया।

राजस्थान वन नीति 2023 | Rajasthan Forest Policy 2023 in PDF

कालीतीर लिफ्ट परियोजना, धौलपुर | Kaliteer Lift Scheme, Dholpur Map

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 जून 2023 को कालीतीर लिफ्ट परियोजना का शिलान्यास एवं सिलावट एनीकट परियोजना का लोकार्पण कर धौलपुर जिले के लोगों को सौगातें दी। श्री गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से वीसी के जरिए शिलान्यास एवं लोकार्पण कर ये सौगातें दीं। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से धौलपुर जिले में जलस्तर में वृद्धि होगी। किसानों को सिंचाई के लिए लम्बे समय तक पर्याप्त जल मिलेगा, जिससे वे वर्षभर खेती कर सकेंगे और उनकी आय भी बढ़ेगी।

बसेड़ी विधानसभा की सरमथुरा तहसील में कालीतीर लिफ्ट परियोजना के निर्माण में 643 करोड़ रुपए व्यय होंगे। चम्बल नदी में वर्षाकाल के दौरान अत्यधिक जल को लगभग 180 मीटर लिफ्ट कर पार्वती बांध और रामसागर बांध को हर वर्ष पूरी क्षमता तक भरा जाएगा। इससे कमांड क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी। इन बांधों के भरने से जिले की जीवनदायनी बामनी, पार्वती और उटंगन नदियों में हमेशा जल उपलब्ध रहेगा। इससे बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के 3, बाड़ी के 4, धौलपुर के 1 और राजाखेड़ा के 10 एनीकट में जलभराव संभव होगा।  इस परियोजना से धौलपुर जिले के 3 शहरी और 433 ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवश्यक पेयजल भी उपलब्ध हो सकेगा। जिले का भूजल स्तर बढ़ने से किसानों को सिंचाई के लिए और आमजन व पशुओं के लिए पीने का पानी भी आसानी से सुलभ हो सकेगा। 



Rajasthan Current Affairs April 2023

 Rajasthan Current Affairs April 2023 in Hindi MQQs, Top Quiz: Rajasthan Current Affairs April 2023 (राजस्थान समसामयिकी प्रश्नोत्तरी अप्रैल 2023, राजस्थान कर्रेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर), Quiz, MCQ Important Questions for upcoming competitive examinations for year 2023 like RAS 2023, PTET, REET, CET, SI, Rajasthan Police, LDC, Clerk, Constable and other competitive examinations. 

राजस्थान कर्रेंट अफेयर्स अप्रैल 2023 का सम्पूर्ण विडियो, साथ में विस्तार से समझें

Join us on Social Media:-

Behavioural Lab will be set up in Jaipur

A Behavioural Lab will be set up at Harish Chandra Mathur Rajasthan Institute of Public Administration (HCM-RIPA) in Jaipur. Chief Minister Shri Ashok Gehlot has given the financial approval of Rs 1.22 crore for this laboratory. This will be set up in Patel Bhawan at HCM-RIPA. This will be the first Behavioural Lab in the country to be built with state-of-the-art technology. IIM Udaipur will manage and run this lab which will be set up on 2665.04 square feet area. The Faculty of IIM will impart training on applied methods. Certificate courses of Ph.D level will be conducted here. Experts of international level will be involved in conducting experiments and workshops.

Human behaviour will be studied with the help of innovative technology including ultramodern software and hardware. All necessary rooms will be built in the ultramodern laboratory including Focus Group Room, PC Lab, Control Room for Measurement, Waiting Area and Office Space. Training programmes will be organised in various colleges and universities in the field of experiential studies through this laboratory along with imparting training to teachers and organising training programmes in the field of practical training.

नन्दन कानन योजना

नन्दन कानन योजना: राजस्थान में गहलोत सरकार मंदिरों की भूमि की चारदीवारी कर उन्हें संरक्षित एवं विकसित करने के लिए देवस्थान विभाग 'नन्दन कानन योजना' बना रहा है। देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत ने विधानसभा में बताया कि इस योजना के तहत पीपल, आंवले तथा कल्पवृक्ष आदि के पौधे लगाकर मंदिरों की भूमि को विकसित एवं संरक्षित किया जाएगा। नवाचार के रूप में सभी मंदिरों की भूमि का ईपीएस के माध्यम से सीमाज्ञान करवाया जाएगा।

पीपलखूंट हाइलेवल कैनाल, प्रतापगढ़

 पीपलखूंट हाइलेवल कैनाल, प्रतापगढ़: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 28 मार्च 2023 को प्रतापगढ़ जिले में ‘पीपलखूंट हाइलेवल कैनाल’ के निर्माण के लिए 2000 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इस योजना से जिले के 5000 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।  उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने पूर्व में ‘पीपलखूंट हाइलेवल कैनाल’ के निर्माण की बजट घोषणा की थी। उक्त घोषणा की क्रियान्विति में यह स्वीकृति दी गई है।

‘पीपलखूंट हाइलेवल कैनाल’ के तहत माही बेसिन के अधिशेष जल से प्रतापगढ़ जिले के अनकमांड क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना से जिले की पीपलखूंट तहसील के पीपलखूंट, राझड़ी चौकी, टामटिया, नालचौकी, नालदा, केलामेला, बोरी, महूड़ीखेड़ा, मोरवानिया, ठेचला, सोबनिया, जेथलिया आदि गांव लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से 3.72 टीएमसी अतिरिक्त सिंचाई जल उपलब्ध होने से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तथा क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सकेगा।

मिलेटस उत्कृष्टता केंद्र, जोधपुर

 वर्ष 2023 में अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष (International Year of Millets- IYM) मनाने के भारत के प्रस्ताव को वर्ष 2018 में खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा अनुमोदित किया गया था तथा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के रूप में घोषित किया है।

राजस्थान सरकार 5 करोड़ रूपये की लागत से मिलेटस उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना जोधपुर में करने जा रही है, इसके साथ ही 100  प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए 40  करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। 

राजस्थान में मिलेट्स के तहत बाजरा और ज्वार प्रमुख फसलें हैं। बाजरा उत्पादन में राजस्थान का देश भर में प्रथम और ज्वार उत्पादन में तीसरा स्थान है। राज्य के दक्षिणी जिलों के  जनजातीय क्षेत्रों में सावां,कांगनी, कोदों, कुटकी इत्यादि मिलेट्स की भी खेती होती है।

SOG में स्पेशल टास्क फोर्स (Anti Cheating) का होगा गठन

राज्य सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं सहित सार्वजनिक परीक्षाओं में पेपरलीक प्रकरण रोकने और नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अब राज्य सरकार द्वारा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) में स्पेशल टास्क फोर्स (एंटी चीटिंग) का गठन किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ऐसे प्रकरणों में लिप्त दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इस निर्णय से बेरोजगार और मेहनती अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा और परीक्षाओं में गोपनीयता बनी रहेगी। साथ ही, चीटिंग से संबंधित प्रकरणों में प्रभावी जांच कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने में सहायता मिलेगी।

संचालन के लिए 39 पदों का सृजन: श्री गहलोत ने इस टास्क फोर्स के संचालन के लिए 39 नवीन पदों के सृजन तथा आवश्यक संसाधनों हेतु वित्तीय प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है। इन नवीन पदों में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का एक-एक पद, पुलिस निरीक्षक तथा हैड कॉन्स्टेबल के 5-5 पद, कॉन्स्टेबल के 20 पद सहित अन्य विभिन्न पद शामिल हैं। यह टास्क फोर्स आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित होगी। इसके माध्यम से पेपरलीक के प्रकरणों में दोषी अभ्यर्थियों एवं संस्थानों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में बजट 2023-24 में घोषणा की गई थी। 

विधानसभा में विधेयक पारित: उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान विधानसभा में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) विधेयक, 2022 पारित करा चुकी है। इसमें परीक्षार्थियों को कारावास, सार्वजनिक परीक्षाओं से डिबार तथा दोषियों की सम्पत्ति ध्वस्त जैसे कड़े प्रावधान किए गए हैं। 

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2023, बीकानेर

राष्ट्रपति मुर्मू ने 27 फरवरी 2023 को बीकानेर के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का उद्घाटन किया। इस महोत्सव का बीकानेर में पहली बार आयोजन हुआ।  राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने कहा कि ऐसे कलाकारों को आगे लाएं और उनकी प्रतिभा को आमजन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि  कला एवं संस्कृति के विकास और प्रचार-प्रसार के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग आवश्यक है। इंटरनेट का हमारी कला को लाभ मिला है। राष्ट्रपति ने कहा कि हम पश्चिम की ओर देखते हैं, जबकि हमें अपनी समृद्ध और संपन्न संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से राष्ट्रीय एकता और भावना मजबूत होती है। विभिन्न प्रदेशों की कला एवं संस्कृति जानने समझने का मौका मिलता है। कला के क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपने हुनर के प्रदर्शन का अवसर मिलता हैं।

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा कि राजस्थान सात वार और नौ त्योहार वाला प्रदेश है। राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव विभिन्न संस्कृतियों की एकता का प्रतीक है। राजस्थान की धरती के कण-कण में लोक कलाओं, संस्कृति और परंपराओं का जो रूप देखने को मिलता है, वैसा कहीं नहीं मिलता। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि रंग-बिरंगी सांस्कृतिक विविधता भारत की अमूल्य धरोहर है । विविध खानपान, परंपरा, रीति-रिवाज वाली हमारी संस्कृति अनेकता में एकता की सूत्रधार भी है। राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के माध्यम से बीकानेर में लघु भारत का रुप साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सांप्रदायिक सौहार्द, समरसता बढ़ती है और हमारी आपसी मेलजोल की संस्कृति और मजबूत होती है।

राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति 2022 लागू

 राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति 2022 के लागू होने के पश्चात नीति के क्रियान्वयन के संबंध में टास्क फोर्स समिति की प्रथम बैठक मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित समिति कक्ष प्रथम में आयोजित की गई। श्री जूली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हितधारकों द्वारा आगामी 2 माह में बेघर व्यक्तियों का सर्वे  पूर्ण करवाए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। श्री जूली ने कहा कि सर्वे के उपरांत आए गए निष्कर्षों के आधार पर योजना की आगामी रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्वे का कार्य संभाग स्तर, जिला स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर सर्वे कार्य पंचायती राज संस्थाओं द्वारा तथा शहरी स्तर पर स्वयंसेवी संगठनों द्वारा किए जाने पर हितधारकों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।

उल्लेखनीय है कि ‘राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति-2022’  नीति के अंतर्गत 50 वर्ग फीट प्रति व्यक्ति की न्यूनतम जगह के साथ छत उपलब्ध कराने, विशेष श्रेणी के लोगों को समुचित निजता एवं सुरक्षा उपलब्ध करवाए जाने संबंधी प्रावधान किए गए हैं। साथ ही, नीति में पेयजल, चिकित्सा सुविधा, शिक्षा, सुरक्षा आदि  जैसी मूलभूत आवश्यकताएं भी उपलब्ध करवाए जाने एवं बेघर व्यक्तियों के लिए शेल्टर्स गृह का संचालन करने सहित विभिन्न प्रावधान हैं। इस निर्णय से बेघरों को शिक्षा, कौशल एवं रोजगार उपलब्ध करवाया जाकर सशक्त बनाया जाएगा।

Rajasthan Current Affairs 2022 Top Questions, MCQs

Rajasthan Current Affairs 2022 (राजस्थान समसामयिकी प्रश्नोत्तरी 2022, राजस्थान कर्रेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर), Quiz, MCQ Important Questions for upcoming competitive examinations for year 2023 like EO/RO, PTET, BSTC, RAS 2023 exams.

Watch Full Video on eShala: - https://youtu.be/Kso30Fg2mIA

ML लाठर बने राजस्थान के नए सूचना आयुक्त

 मुख्य सूचना आयुक्त श्री डी बी गुप्ता ने 16 जनवरी 2023 को राज्य सूचना आयोग में श्री एम एल लाठर को सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि श्री लाठर की नियुक्ति के बाद अब आयोग में सूचना आयुक्त के स्वीकृत सभी पद भर गए है। इस अवसर पर नवनियुक्त सूचना आयुक्त श्री लाठर ने कहा कि वर्तमान युग पारदर्शिता का युग है और वे इस नवीन पद पर में पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।

कार्यक्रम में सूचना आयुक्त श्री राजेन्द्र बरबड़, श्री लक्ष्मण सिंह राठौड़, श्री शीतल धनकड़, सूचना आयोग, सचिव श्री प्रियंका गोस्वामी, उप सचिव श्रीमती सुमन मीणा सहित विभिन्न आयोग के अधिकारियों ने श्री लाठर को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर आयोग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Rajasthan Budget 2023-24 PDF in Hindi, English

Rajasthan Budget 2023-24 Highlights, Budget PDF in Hindi, English:- Rajasthan Budget 2023-24 Highlights in Hindi | राजस्थान बजट 2023-24 के प्रमुख बिंदु राजस्थान का बजट विधानसभा में 10 फ़रवरी 2023 को पेश किया गया. राजस्थान बजट भी आर्थिक समीक्षा 2022-23 (Economic Review 2022-23) की तरह ही एक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो राजस्थान सरकार के अगले वित्त वर्ष का लेखा जोखा होता है. इस महत्वपूर्व टॉपिक (राजस्थान बजट) पर लगभग हर प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं



राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड

 राजस्थान सरकार  ने  2  मार्च  2023  को "राजस्थान  राज्य  वीर  तेजाजी  कल्याण  बोर्ड" के गठन को मंजूरी जारी कर दी है. सरकार के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जारी आदेश के मुताबिक किसान समाज की स्थिति का जायजा लेने और प्रमाणिक सर्वे करवाने के बाद इन वर्गों से आने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने और पिछड़ापन दूर करने के लिए राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाता है. 

इस बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कुल 9 सदस्य होंगे जिनका चयन बोर्ड के नियमों के आधार पर किया जाएगा।

आर्थिक समीक्षा 2022-23 | Economic Review Rajasthan 2022-23

आर्थिक समीक्षा 2022-23 राजस्थान | Economic Review Rajasthan 2022-23 | Arthik Samiksha 2022-23 of Rajasthan presented on 10th February 2023 with Rajasthan Budget 2023-24 by Bhagchand Choudhary. आर्थिक समीक्षा 2022-23 (Economic Review 2022-23) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो राजस्थान सरकार के वर्तमान वित्त वर्ष का लेखा जोखा है. इस महत्वपूर्व टॉपिक पर लगभग हर प्रतियोगी परीक्षा में 3-4 प्रश्न पूछे जाते हैं.

इसलिए ध्यान पूर्वक पूरा विडियो देखें.



Subscribe to our Youtube Channel:- https://www.youtube.com/@eshalaorg

CET Exam 4th February 2023 1st Shift Answer Key, Paper Solutions

Rajasthan CET Exam 4th February 2023 1st Shift Answer Key, Paper Solutions: Rajasthan CET Exam 4th February 2023 1st Shift Answer Key, Paper Solutions will be Provide here along with Live on our:-

Youtube Channel:- https://www.youtube.com/@eShalaOrg with explanations. 

You can subscribe our Youtube channel or our Telegram Channel at https://t.me/eshalaorg

1. When was tiger Project started in India? 

Answer:-  1st April 1973

2. Name the River flowing through Bikaner District? - None of the river

3. Kwashiokor is usually observed among children in the age range of - 

Answer: <1 Year

66. In the CD-R type of CD, data can be ------ ?

Answer: C. Written Once, Read many times.

69. The purpose of RUN command in the start menu is to ---- ?

Answer: Start Programs

104. Find the Odd one out: ?

A. C++

B. Oracle

C. MYSQL

D. MS ACCESS

Answer: C++ 

Explanation: C++ is Object oriented Programming language while other are some form of DBMS(Data Base Management System) for various functions.


CHECK EXPLANATION AT https://youtu.be/sbAvJ0YCq_M

15. Which of the following converts source program into Object Program?

Answer:- Assembler or Complier.

20. Which of the following is a non-impact printer? 

Answer:- A. Laser Printer

112. In Powerpoint, two kind of sound effect files that can be added to the presentation are -? 

Answer:-    .wav and .mid Files

129. Which program helps the user to view different web sites on the internet?

Answer:- Browser program


Rajasthan CET Exam 2023 Paper, Answer Key of Exam held today, 4th February in 1st Shift. Check full solution in video at eShala Youtube channel:-  https://youtu.be/wW6OLx4a5as